
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में बच्चों और उनके अभिभावकों से गर्मियों की छुट्टियों में उनके अनुभव #HolidayMemories के साथ साझा करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह समय बच्चों के लिए अपने शौक को अपनाने और नए हुनर को सीखने का है, जैसे कि टेक्नोलॉजी, थिएटर, स्पीच या लीडरशिप क्वालिटी.
Urge children and their parents as well to share their holiday experiences with #HolidayMemories: PM @narendramodi in #MannKiBaat pic.twitter.com/2rlnTEcTzD
— PMO India (@PMOIndia) March 30, 2025
सेवा कार्यों में जुड़ने का सुझाव
पीएम मोदी ने बच्चों को सलाह दी कि वे गर्मियों की छुट्टियों में विभिन्न सेवा कार्यों और वॉलंटियर एक्टिविटीज से जुड़ सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास करना चाहिए और इस समय का उपयोग सकारात्मक कामों में लगाना चाहिए.
MY-Bharat कैलेंडर और अनोखी पहलें
प्रधानमंत्री ने MY-Bharat के विशेष कैलेंडर की भी चर्चा की, जिसे इस समर वेकेशन के लिए तैयार किया गया है. कैलेंडर में स्टडी टूर, जन औषधि केंद्रों की जानकारी, वाइब्रेंट विलेज अभियान, पदयात्रा और संविधान के प्रति जागरूकता जैसे विभिन्न अनोखे प्रयासों को शामिल किया गया है.
सामाजिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारी की ओर कदम
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि यह गर्मी की छुट्टियां न केवल बच्चों के लिए मनोरंजन का समय हैं, बल्कि यह उन्हें समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास भी कराती हैं. प्रधानमंत्री ने बच्चों और उनके माता-पिता से अपील की कि वे अपने छुट्टियों के अनुभव #HolidayMemories के साथ सोशल मीडिया पर साझा करें, ताकि इन अनुभवों को आगामी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में शामिल किया जा सके.
इसे भी पढ़ें :