
बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें बेंगलुरु–बेलगावी, अमृतसर–श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी)–पुणे वंदे भारत शामिल हैं।
इससे पहले पीएम मोदी का शहर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। सड़क किनारे लोगों की भीड़ ने प्रधानमंत्री का अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री ने यलो लाइन मेट्रो का उद्घाटन भी किया और आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक मेट्रो यात्रा की। इस दौरान उनके साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर मौजूद थे। सफर के दौरान पीएम मोदी ने बच्चों से बातचीत कर उनका हालचाल भी जाना।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: JDU उलीडीह थाना समिति ने रामकृष्ण कॉलोनी में चलाया संपर्क एवं समस्या समाधान अभियान