PM Modi Varanasi Visit: महाकुंभ के बाद पहली बार काशी पहुंचे मोदी, सामूहिक दुष्कर्म मामले की ली जानकारी – 4000 करोड़ की योजनाओं का हुआ लोकार्पण

Spread the love

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से हाल ही में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने दोषियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

मेहंदीगंज में जनसभा, GI टैग और आयुष्मान कार्ड वितरण

प्रधानमंत्री मोदी ने मेहंदीगंज में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने तीन विशिष्ट GI टैग उत्पादों के प्रमाणपत्र सौंपे और 70 वर्ष से अधिक उम्र के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए. उनके हाथों प्रमाणपत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे प्रसन्नता से दमक उठे.

महाकुंभ के बाद काशी में पहला दौरा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत और महाकुंभ के सफल आयोजन के पश्चात प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला काशी दौरा था. महाकुंभ में काशी ने भी भागीदारी निभाई थी, जहां तीन करोड़ श्रद्धालु पहुंचे थे.

सीएम योगी ने किया स्वागत, 4000 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि काशी में आज उनके करकमलों से लगभग 4000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो रहा है. मुख्यमंत्री ने GI टैग में उत्तर प्रदेश की बढ़त और अंतरराष्ट्रीय पहचान को लेकर भी प्रधानमंत्री का आभार जताया.

पीएम मोदी का संबोधन: ‘काशी हमारी है, हम काशी के हैं’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमरे परिवार के, हमरे लोगन के हमार प्रणाम. काशी हमार हौ, हम काशी के हई.” उन्होंने संकटमोचन हनुमान जी के दर्शन का सौभाग्य मिलने का उल्लेख करते हुए कहा कि आज काशी विकास का उत्सव मना रही है.

उन्होंने कहा कि काशी ने विकास की नई गति पकड़ी है. यहां आधुनिकता के साथ विरासत को भी सहेजा जा रहा है. काशी अब सिर्फ पुरातन नहीं, बल्कि प्रगतिशील भी बन गई है.

पूर्वांचल के लिए योजनाएं: कनेक्टिविटी से लेकर शिक्षा और जल परियोजनाएं

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूर्वांचल के विभिन्न क्षेत्रों के लिए कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. इसमें कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने वाली अधोसंरचना, हर घर तक नल से जल, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल सुविधाओं और युवाओं के लिए संसाधनों का विस्तार शामिल है. उन्होंने इसे पूर्वांचल के लिए मील का पत्थर बताया.

महात्मा फुले को श्रद्धांजलि, नारीशक्ति को नमन

प्रधानमंत्री ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि उन्होंने और सावित्रीबाई फुले ने नारी शक्ति के आत्मविश्वास व कल्याण के लिए जीवन समर्पित किया. उन्हीं के विचारों को आगे बढ़ाते हुए सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चल रही है.

पशुपालकों को मिला बोनस, मेहनतकश बहनों को दी बधाई

प्रधानमंत्री ने पूर्वांचल के पशुपालकों को 100 करोड़ रुपये से अधिक का बोनस वितरित किया. उन्होंने मेहनतकश महिलाओं को विशेष रूप से बधाई दी और कहा कि इन बहनों ने यह साबित कर दिया है कि यदि भरोसा दिया जाए तो वे नया इतिहास रच सकती हैं.

 

इसे भी पढ़ें : Tahawwur Rana: 26/11 के गुनहगार को भारत लाने में झारखंड कैडर के IPS बने असली हीरो – एक महिला अधिकारी भी रही शामिल


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: जलापूर्ति योजना में अनियमितताओं के खिलाफ उठी आवाज, स्वच्छ जलापूर्ति के लिए नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा शनिवार को मोहरदा जलापूर्ति योजना में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ साकची स्थित जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय पर एक…


    Spread the love

    Ramgarh : नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि पुरुषोत्तम पाण्डेय और रणजीत पाण्डेय का किया गया स्वागत

    Spread the love

    Spread the love  रामगढ़ :  कोल फील्ड मजदूर यूनियन , अरगड्डा क्षेत्र के साथियों ने सीएमयू के क्षेत्रीय सचिव पुरुषोत्तम पाण्डेय को मांडू विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि बनाएं जाने पर…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *