
जांच में जुटी पुलिस, पति पर लगा अवैध सम्बन्ध के कारण पत्नी की हत्या करने का आरोप.
बोकारो : बोकारो के चास में एक महिला की पति द्वारा हत्या कर देने का मामला सामने आया है. हलांकि पुलिस इस मामले को लेकर हत्या एवं आत्महत्या में उलझी हुई है लेकिन आरोप लगने के बाद पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है. घटना सोमवार चास थाना क्षेत्र के राणा प्रताप नगर की बताई जा रही है. मृतिका के ससुराल वालों के मुताबिक मृतिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
इसे भी पढ़े : भीम हत्याकांड में फरार मास्टर माइंड अजय सिंह गिरफ्तार
दामाद का किसी लड़की से अफेयर था – मृतिका की मां
जबकि मृतिका की मां रतन सरकार ने बताया की मेरी बेटी मिताली शर्मा की शादी 13 वर्ष पूर्व राज कुमार शर्मा के साथ हुई थी, तबसे दामाद द्वारा बेटी के साथ मारपीट की जा रही थी, इस बीच दामाद का किसी लड़की से अफेयर हो गया. इसके बाद मेरी बेटी उसका विरोध कर रही थी जिसके कारण उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया गया है. दामाद ने दो दिन पहले ही कहा था की अपनी बेटी को ले जाइये, लेकिन हम लोगों ने पारिवारिक पति पत्नी का विवाद मानकर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने यह बताया की पहले भी विवाद हुआ था. जिसका सुलह चास थाना में हुई थी. मृतिका की मां ने बताया कि आज उन्हें आत्महत्या की खबर दी गईं जब हमलोग जमशेदपुर से आये तो देखा कि बेटी का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है. उन्होंने दामाद पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़े : अमरप्रीत सिंह काले ने पटना साहिब का दर्शन कर मत्था टेका
मृतक की बहन