
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा पुलिस प्रशासन चतरो गांव में चल रही अवैध शराब भट्टी को जल्द बन्द कराए। इस सिलसिले में पोटका से जेएलकेएम प्रत्याशी भागीरथी हांसदा की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल से मुलाकात की व ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने थाना प्रभारी मंडल को अवगत कराया कि गांव की 16 महिला समिति शराब बंदी के खिलाफ है। अपने स्तर से असफल होने पर प्रशासन के समक्ष गुहार लगाने पहुंची है। महिलाओं के सम्मान में इस मामले पर संज्ञान लिया जाए। इधर जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल ने जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई करने का भरोसा दिया।
इसे भी पढ़ें : Deoghar : मनरेगा मजदूरों की समस्या से अवगत हुए इंटक नेता , तीन महीनने से नहीं मिली मजदूरी