
जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा पंचायत के टुपुडांग गांव में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान गांव की ही रहने वाली पुष्पा भूमिज (40) के रुप में की गई है. पुष्पा बीते मंगलवार से लापता थी. पुलिस ने उसके परिजनों को संपर्क किया. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि पुष्पा मजदूरी कर जीवन यापन करती थी. वह मंगलवार रात 10 बजे घर से निकली थी फिर वापस नहीं लौटी. बुधवार को जब वह घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरु की गई पर उसकी कोई जानकारी नहीं मिली गुरुवार शाम को गांव के लोग जंगल की ओर शौच करने गए थे. इसी दौरान लोगों ने शव देखकर डायल 100 पर इसकी सूचना दी. मामले को लेकर परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद ने बताया कि शव की स्थिति काफी खराब है. शव देखकर चोट का पता नहीं लगाया जा सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही यह स्पष्ट हो पाएगा की यह हत्या है या गिरकर पुष्पा की मौत हुई है. हालांकि पुलिस सभी बिंदू पर जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ेः Jadugora: शांति बनाए रखने के लिए जादूगोड़ा पुलिस की फ्लैग मार्च