
बहरागोड़ा: गणेश चतुर्थी को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए बहरागोड़ा पुलिस पूरी तरह तैयार है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस बल ने बाजार क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे बिना किसी भय के पूजा-पाठ करें। थाना प्रभारी ने कहा, “पुलिस प्रशासन भक्तों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या जानकारी की तुरंत सूचना पुलिस को दें।” पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने में सहयोग करें।
फ्लैग मार्च के साथ ही बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की गई। सड़क पर दुकान लगाकर ट्रैफिक बाधित करने वाले कई दुकानदारों को चिन्हित किया गया और उन्हें सख्त चेतावनी दी गई। पुलिस ने कहा कि यदि दोबारा सड़क पर दुकान लगाई गई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गणेश चतुर्थी के दौरान बढ़ती भीड़ और यातायात को देखते हुए पुलिस ने कहा कि लगातार निगरानी रखी जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और त्योहार शांति व सौहार्द्र के साथ संपन्न हो सके।
इसे भी पढ़ें : Bahragora: बहरागोड़ा में रक्तदान शिविर, युवाओं ने दिखाया उत्साह