
पोटका: पोटका क्षेत्र में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से संचालित सभी पंचायत स्तर के आधार अपडेट केंद्र पिछले कुछ समय से बंद हैं. इससे आम जनता को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आधार अपडेशन नहीं होने के कारण मइयां योजना, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड और बैंकिंग सेवाओं से जुड़े कार्यों में अड़चन आ रही है. ग्रामीणों को रोज़ाना प्रखंड कार्यालय, पंचायत भवन और प्रज्ञा केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, लेकिन समाधान नहीं मिल पा रहा है.
बच्चों के भविष्य पर मंडराया संकट
स्कूलों में नामांकन के लिए जरूरी बायोमैट्रिक अपडेट न हो पाने के कारण कई बच्चों का दाखिला अटका हुआ है. इससे अभिभावकों में चिंता का माहौल है.स्थानीय जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल ने प्रशासन से मांग की है कि तीन से चार पंचायतों को मिलाकर प्रत्येक क्षेत्र में कम-से-कम एक आधार केंद्र खोला जाए. उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में बच्चों समेत अन्य नागरिकों को आधार संबंधी सेवाओं के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बैंक शाखाओं में सीमित सुविधा, दूरदराज के लोग वंचित
फिलहाल पोटका और हाता स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखाओं में आधार अपडेट की सुविधा उपलब्ध है. मगर दूरदराज के ग्रामीण, विशेषकर बुज़ुर्ग और महिलाएं वहां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में गांवों में ही आधार केंद्र खोलना अब जनहित में अनिवार्य बन चुका है.
इसे भी पढ़ें : Baharagora : बहरागोड़ा महाविद्यालय में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई