
पोटका: पोटका थाना क्षेत्र के कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हेंसड़ा पंचायत के जुड़ी पहाड़ी में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई. 45 वर्षीय शिव चरण गोप ने सोती हुई पत्नी उर्मिला गोप (40) को चापड़ से सर पर जोरदार प्रहार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उर्मिला को नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे रिम्स रेफर किया गया.
घटना के बाद पति ने की आत्महत्या
घायल उर्मिला को रिम्स पहुंचाने के बाद जब उनके बेटे और बेटी के दामाद ने घर लौटकर देखा, तो उनके पिता शिव चरण गोप घर पर अकेले थे. जब स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, तब तक शिव चरण गोप ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
कोवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. इस हादसे ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है.
इसे भी पढ़ें : Ramgarh: रामगढ़ में त्वरित कार्रवाई से 21 मोबाइल की बरामदगी – पुलिस अधीक्षक ने धारकों को किया सुपुर्द