
पोटका: पोटका प्रखंड के सानग्राम गांव में शिवभक्तों की आस्था और संस्कृति की समृद्ध परंपरा का भव्य संगम देखने को मिला. श्री श्री शिव पूजा सह छऊ नृत्य समिति द्वारा आयोजित चार दिवसीय शिव पूजा सह नृत्य मेला में हजारों ग्रामीणों ने सहभागिता की.
मेला की शुरुआत पारंपरिक गोयरा भार और जामडाली पूजा से हुई. उद्घाटन समारोह में विधायक प्रतिनिधि भारत सरदार, जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल, पंचायत प्रमुख अभिषेक सरदार, पूर्व जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो, झारखंड आंदोलनकारी सुनील महतो, पंचायत समिति सदस्य बिनोती सी और पूर्व मुखिया नयन महापात्र ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया.
शिवभक्ति में लीन ग्रामीण, संस्कृति का जीवंत चित्रण
मुखिया अभिषेक सरदार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भगवान भोलेनाथ के प्रति गहरी आस्था है. भक्तजन कठिन व्रतों के साथ पूजा-अर्चना कर शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए तत्पर रहते हैं. चार दिनों तक चली शिव पूजा के पश्चात आयोजित छऊ नृत्य ने समां बांध दिया.
इस दौरान रामायण, महाभारत और कृष्ण लीला की कथाओं पर आधारित छऊ नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं. चार अलग-अलग नृत्य मंडलियों ने मंच पर अपनी कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. छऊ नृत्य के माध्यम से लोकगाथाएं जीवंत हो उठीं.
संस्कृति से जुड़ने का माध्यम बना मेला
झारखंड आंदोलनकारी सुनील महतो ने कहा कि यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और सामूहिकता की भावना को प्रबल करने का श्रेष्ठ उदाहरण है. उन्होंने इसे “भक्ति और नृत्य का अनुपम संगम” बताया जो नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: विकास योजनाओं में जिला पार्षद की उपेक्षा, विधायक मंगल कालिंदी पर लगे गंभीर आरोप