
मुहुलडीहा गांव में आयोजित भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का तीसरा दिन
पोटका : मुहुलडीहा गांव में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन महाराजा श्याम सुंदर चक्रवर्ती ने सुकदेव गोस्वामी की कथा, चतुश्लोकी भागवत, कपिल जी का उपदेश, शिव पार्वती की कथा, ध्रुव चरित्र पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भगवान को पाने के लिए धन-दौलत, ज्ञान, बुद्धि, जाति, कुल गोत्र, पांडित्य की आवश्यकता नहीं है. सिर्फ प्रेम और भक्ति से भगवान प्राप्त होते हैं. बालक ध्रुव पांच वर्ष के उम्र में ही प्रेम और भक्ति के माध्यम से भगवान को प्राप्त किए थे. कहने का तात्पर्य है हमलोग सांसारिक जीवन में व्यस्त रहकर अपने संस्कारों से भक्ति, ज्ञान, कर्म, ध्यान, सेवा, तपस्या, गुरु की शरण आदि से दूर हट रहे हैं. इसे कायम रखना हमारा कर्त्तव्य है. कथा स्थल में भागवत प्रेमी भारी संख्या पहुंचे. कथा में सभी भक्त मंडलियों को सुचारू रूप से बैठने एवं समुचित व्यवस्था करने के लिए गांव के श्रीकांत मंडल, सजल मंडल, सुमन मंडल वाणिज्य गोप, सौरभ मंडल, दुलाल मंडल, विधान मंडल, बिल्टू मंडल, अचिंत मंडल, स्नेहा मंडल, माधवी मंडल, अमृता खंडवाला वर्षा मंडल, भद्रा मंडल, मौसमी मंडल,रिंकू मंडल, काकुली मंडल, दीपेन मंडल, आदि की मुख्य भूमिका रही.