
पोटका : हाता स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में आठ प्रहार हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के सैकड़ो भक्तों ने राधा कृष्ण के भक्ति में लीन रहे वहीं इस दौरान सभी ने पूजा अर्चना कर अपने-अपने मनोवांछित फल की कामना की, इस दौरान उपस्थित भक्तों ने सुख – शांति,समृद्धि की कामना को लेकर हरिनाम संकीर्तन संपन्न हो गया, वहीं इस दौरान उपस्थित भक्तों ने क्षेत्र में शांति एवं विश्व शांति की कामना को लेकर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन प्रत्येक वर्ष करते रहे हैं वहीं इस दौरान उपस्थित सुनील कुमार दे ने कहा कि इसी रास्ते से होकर बहुत समय पहले चैतन्य महाप्रभु ओड़िशा गए थे। इसलिए इस क्षेत्र में हरिनाम संकीर्तन का काफी प्रभाव है। प्रत्येक गांव में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन कर लोग काफी उत्साह मानते हैं और इस दौरान पूरा महीना भक्ति भरा होता है। साथ ही प्रत्येक घर में मेहमानों का आगमन होता है और जिससे एकता – अखंडता बनी रहती है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर के अस्पतालों की बदलेगी सूरत, रात में अस्पताल निरीक्षण पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री – मरीजों से खुद लिया फीडबैक