Potka: ग्राम सभा की ताकत लौटाने निकले माझी बाबा, पेसा कानून की मांग तेज

Spread the love

जादूगोड़ा:  पोटका प्रखंड के राजदोहा गांव में शुक्रवार देर शाम माझी बाबा और ग्राम प्रधानों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई. इस दौरान सभी ने एक स्वर में झारखंड सरकार से मांग की कि वह केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य में पेसा कानून को जल्द लागू करे.

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पेसा कानून को केंद्र सरकार ने 24 दिसंबर 1996 को लागू कर दिया था. इसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिल चुकी है और गजट में भी प्रकाशित किया गया है. इसके बावजूद राज्य सरकार की ओर से अब तक इसे लागू न करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और जनप्रतिनिधि जानबूझकर इसे नजरअंदाज कर रहे हैं, क्योंकि इससे ग्रामीणों और आदिवासी समाज को अधिकार मिलने लगेंगे.

Advertisement

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि डोमजूड़ी पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शनिवार से पेसा कानून के प्रति जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा. इस अभियान में ग्राम प्रधान और माझी बाबा गांव-गांव जाकर लोगों को कानून के प्रावधानों की जानकारी देंगे.

अभियान के दौरान यह बताया जाएगा कि आदिवासी इलाकों में पेसा कानून कैसे लागू होगा, इसका ग्राम सभा से क्या संबंध है, पारंपरिक अधिकारों की भूमिका क्या होगी, और संस्कृति व प्रशासनिक ढांचे में इसका क्या स्थान होगा. साथ ही, संविधान से इसका तालमेल, संभावित अड़चनें और ग्राम सभा सशक्तिकरण पर भी चर्चा की जाएगी.

बैठक में माझी युवराज टुडू, लेदेंम किस्कू, हरि पदों मुर्मू, सुशील हांसदा, शंकर सोरेन, शिव चरण मुर्मू, अनिल मुर्मू, बुधराय सोरेन और अम्पा कुमार हेंब्रम (सहायक प्राध्यापक) जैसे वक्ताओं ने अपने विचार रखे. सभी ने इस बात पर सहमति जताई कि अब इंतजार नहीं किया जा सकता. अगर सरकार देरी करती है तो ग्राम स्तर पर ही पेसा कानून को लागू करने की पहल की जाएगी.

इस जागरूकता अभियान की शुरुआत शनिवार को जादूगोड़ा के डुगरीडीह गांव से की जाएगी. यह पहल आदिवासी समाज को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक और संगठित करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है.

 

इसे भी पढ़ें : Jharkhand: थोड़ी देर में IIT-ISM धनबाद पहुँचेंगी राष्ट्रपति, 20 गोल्ड मेडलिस्ट समेत 1800 छात्रों को देंगी डिग्री

 

 

 

 

 

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: आशियाना अनंतारा में भूमि पूजन के साथ दुर्गा पूजा पंडाल की तैयारी शुरू

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  मानगो एनएच-33 स्थित आशियाना अनंतारा सोसाइटी में इस साल होने वाली दुर्गा पूजा की शुरुआत भूमि पूजन से हो गई। रविवार को पंडित विश्वनाथ पांडा ने पूरे…


Spread the love

Saraikela: बिजली बिल भुगतान अब रविवार को भी संभव, कल खुला रहेगा JBVNL ऑफिस

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के चांडिल कार्यालय ने रविवार को भी उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कलेक्शन काउंटर और ATP मशीन चालू रखने का निर्णय…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *