
पोटका: हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर हाता स्थित बजरंगबली कमिटी की ओर से भव्य प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी और खीर का प्रसाद वितरित किया गया.बजरंगबली कमिटी के सदस्य सौरभ चटर्जी ने जानकारी दी कि यह आयोजन तोपू मित्रा की मनोकामना पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया. कमिटी के सामूहिक प्रयास से हनुमान जयंती पर यह विशेष सेवा आयोजित की गई, जिसमें श्रद्धालु भावपूर्वक सम्मिलित हुए.
प्रत्येक शनिवार को होगा नियमित प्रसाद वितरण
समारोह के दौरान कमिटी के सदस्यों ने एक संकल्प लिया कि अब प्रत्येक शनिवार को मंदिर प्रांगण में भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा. इस सेवा कार्य में कमिटी के साथ-साथ अन्य श्रद्धालुओं के सहयोग की भी अपेक्षा की गई है.
श्रद्धालुओं की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न
प्रसाद वितरण कार्यक्रम के दौरान तोपू मित्रा, सुदीप भट्टाचार्य, अप्पू पाल और सौरभ चटर्जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. आयोजन भक्तिभाव और सामूहिक सहयोग की भावना का सुंदर उदाहरण बन गया.
इसे भी पढ़ें : Potka: आधार केंद्रों के बंद होने से जनता बेहाल, जरूरी योजनाएं ठप – बैंकिंग कार्य भी प्रभावित