
पोटका: सोमवार को चैत्र संक्रांति एवं बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर कोवाली में सेवानिवृत शिक्षक एवं समाजसेवी आशुतोष मंडल की धर्मपत्नी एवं प्रभारी प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी, धालभुमगढ़ पीयूष कुमार मंडल की स्वर्गीय माताजी अनीता मंडल की पुण्य स्मृति में आमजनों के लिए पनशाला का शुभारम्भ किया गया । इसके माध्यम से पुरे गर्मी के मौसम में राहगीरों को शीतल जल का सेवा प्रदान किया जायेगा. इस अवसर पर अनेक गन्यमान्य लोग उपस्थित थे. उपस्थित लोगों के बीच गुड़ चना का बितरण किया गया।
इसे भी पढे़ें : Salman Khan Threat: सलमान खान को एक बार फिर मिली धमकी, कहा – घर में घुस कर करेंगे मर्डर