पोटका: ओड़िशा रोड से चल रहे अवैध बालू परिवहन पर रोक लगाने के लिए मंगलवार देर रात जिला खनन विभाग ने विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान बिना चालान बालू लेकर जा रहे एक हाईवा को रोका गया, लेकिन कागजात मांगने पर चालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका और मौके से फरार हो गया।
माइनिंग इंस्पेक्टर की टीम ने जांच के दौरान हाईवा को रोककर कागजात मांगे। चालक ने कोई भी चालान या परमिट प्रस्तुत नहीं किया। इसी बीच, अंधेरे का फायदा उठाकर वह वाहन छोड़कर भाग गया। जप्त हाईवा को कोवाली थाना को सौंप दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
सूत्रों के अनुसार, इससे पहले भी कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान की कार्रवाई में तीन बिना कागजात वाले हाईवा पकड़े जा चुके हैं। इन सभी मामलों में खनन विभाग ने केस दर्ज किया है। हालांकि, नए मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ओड़िशा से बड़े पैमाने पर रात में बालू की अवैध ढुलाई होती है। उनके मुताबिक, खनन विभाग की कमजोरी के कारण यह अवैध धंधा तेजी से बढ़ रहा है, जिससे राज्य सरकार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है।