
पोटका: पोटका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जमशेदपुर प्रखंड स्थित दक्षिण घाघीडीह ग्राम पंचायत में सोमवार को नवनिर्मित पंचायत मंडप का उद्घाटन पोटका के विधायक संजीव सरदार ने फीता काट कर किया. समारोह में ग्रामीणों की भारी उपस्थिति ने इस विकास कार्य के प्रति जन-उत्साह को दर्शाया.
“गांवों की शक्ति बनेंगे पंचायत भवन”: विधायक
उद्घाटन अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है.
उन्होंने कहा कि पंचायत भवन जैसी सुविधाएं न केवल प्रशासनिक ढांचे को सुदृढ़ करेंगी, बल्कि ग्रामीण जनता को सेवाएं सुलभ कराने में भी मील का पत्थर साबित होंगी. उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में अन्य पंचायतों में भी ऐसी ही आधारभूत संरचनाएं विकसित की जाएंगी.
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनीत प्रकाश, पंचायत मुखिया भरत जोरा, समिति सदस्य प्रभा हांसदा, सुषमा जोरा, पंचायत अध्यक्ष सामू प्रसाद, झामुमो प्रखंड सचिव जगत मार्डी, झामुमो नेता मनोज नाहा सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से JSCA के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने की मुलाकात