
पोटका: पोटका प्रखंड के पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल द्वारा लंबे समय से “नि:शक्त सेवा अभियान” चलाया जा रहा है. इस निजी कार्यक्रम के माध्यम से अनेकों गरीब दिव्यांगों की जरूरत के अनुसार सहयोग किया जाता है. हाल ही में, बीते कल और परसों दो अलग-अलग दिव्यांगों को विभिन्न कार्यालयों से सुविधाएं दिलवाने का प्रयास किया गया.
दिव्यांगों की सहायता
बीते परसों, जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम के समक्ष पोटका के कोवाली गांव निवासी दिव्यांग अमित कुमार मंडल की पुत्री श्रीति मंडन का पोटका कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया. बीते कल, पोटका के प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय से शंकरदा गांव की दिव्यांग सीमा मंडल को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया. इस मौके पर उनकी मां बीना मंडल भी उपस्थित थीं. पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल ने दोनों कार्यालयों जाकर दिव्यांगों की समस्याओं को रखा और समाधान की पहल की. इस कार्य में समाजसेवी मुनीराम बास्के भी उनके साथ थे.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: अरका जैन यूनिवर्सिटी की बस ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, स्कूटी और बस जब्त