Potka: पोटका में रामकृष्ण जयंती पर भक्ति संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

Spread the love

पोटका: पोटका स्थित माताजी आश्रम हाता में भगवान रामकृष्ण की 190वीं जयंती और आश्रम के 87वें वार्षिक उत्सव को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर एक विशेष आलोचना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें रामकृष्ण मिशन जमशेदपुर के रंजीत महाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इसके अतिरिक्त, जमशेदपुर के समाजसेवी शेखर दे, पूर्व सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार लाल, मूर्तिकार सुबोध गोराई, पूर्व जिला परिषद सदस्य करुणामय मंडल, और रामगढ़ आश्रम के अध्यक्ष सुधांशु शेखर मिश्र ने भी इस आयोजन में भाग लिया.

उत्सव की शुरुआत और उद्घाटन समारोह

अतिथियों का स्वागत करने के बाद, दीप प्रज्वलित कर रंजीत महाराज ने उत्सव का विधिवत उद्घाटन किया. शंकर चंद्र गोप ने स्वागत भाषण दिया, और कमल कांति घोष ने स्वागत संगीत प्रस्तुत किया. सुनील कुमार दे ने आश्रम का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए भगवान रामकृष्ण के आदर्श पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर शेखर दे, डॉ. अरविंद कुमार लाल, करुणामय मंडल, और सुबोध गोराई ने अपने विचार साझा किए.

रंजीत महाराज का उद्धारण

रंजीत महाराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “भगवान रामकृष्ण ने सभी धर्मों, मतों और पथों को श्रद्धा और सम्मान के साथ मानने की शिक्षा दी है. वह धार्मिक एकता के प्रतीक हैं. उनके दिखाए मार्ग पर चलकर हम एक बेहतर समाज और शांतिपूर्ण विश्व की स्थापना कर सकते हैं.”

धार्मिक कार्यक्रम और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

कार्यक्रम के बाद, ठाकुर जी की भोग, आरती, पुष्पांजलि और प्रसाद वितरण हुआ. इसके बाद, दोपहर में भक्ति संगीत का आयोजन किया गया, जिसमें रेवा गोश्वामी, पतित पावन दास, कालिंदी, तड़ित मंडल, नेहा गोराई, मीतू दे, कृष्णा दा, नीता दत्त, चीनू मजूमदार, जयश्री, भास्कर दे, और कालिंदी समिति के कलाकारों ने अपने गायन और संगीत से उपस्थित जनसमूह को भक्ति रस में डुबो दिया.

समाप्ति और हरिनाम संकीर्तन

कार्यक्रम के समापन पर हरिनाम संकीर्तन और हरिलुट का आयोजन किया गया, जिससे माहौल में और भी भक्ति का रंग घुल गया. कार्यक्रम का संचालन राजकुमार साहू ने किया. इस अवसर पर महितोष मंडल, बलराम गोप, मनी पाल, मोहितोष गोप, तपन कुमार मंडल, तपन मंडल, अमित मंडल, कृष्ण मंडल, और अन्य क्षेत्रीय भक्त एवं महिलाएं उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Potka: सड़क मरम्मत में करोड़ों का घोटाला, कांग्रेसियों ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जिले में स्तनपान सप्ताह शुरु, उपायुक्त की अपील – “माताओं को करें प्रेरित, शिशु को दें जीवन का पहला अमृत”

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  पूर्वी सिंहभूम जिले में 1 से 7 अगस्त तक ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ मनाया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य नवजात शिशुओं को बेहतर पोषण, स्वास्थ्य और…


Spread the love

Premanand ji Maharaj Death Threat: प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, साधु समाज में उबाल

Spread the love

Spread the loveवृंदावन:  वृंदावन के विख्यात संत प्रेमानंद महाराज को एक युवक ने फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी है. आरोपी ने अपनी पोस्ट में कहा कि “अगर…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *