
पोटका: रामनवमी के मद्देनजर पोटका थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में थाना क्षेत्र के छह अखाड़ा समितियों के पदाधिकारी और पीस कमेटी के सदस्य उपस्थित थे. बैठक में पोटका के बीडीओ अरुण कुमार मुंडा, थाना प्रभारी रवि होनहगा और सब-इंस्पेक्टर अजीत कुमार मुंडा ने सभी से अपील की कि वे इस पर्व को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाएं.
प्रशासन का पूर्ण सहयोग
बीडीओ अरुण कुमार मुंडा ने कहा, “रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाएं. प्रशासन आपके साथ हमेशा खड़ा है.” उन्होंने सभी से यह भी आग्रह किया कि जुलूस के दौरान सावधानी बरतें और प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हर जुलूस में प्रशासन की ओर से पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे ताकि शांति बनी रहे.
पोटका क्षेत्र की शांतिप्रिय परंपरा
बीडीओ अरुण कुमार मुंडा ने कहा कि पोटका क्षेत्र हमेशा से शांतिप्रिय रहा है और यहां रामनवमी का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. उन्हें पूरा विश्वास है कि इस वर्ष भी लोग आपसी भाईचारे के साथ मिलकर रामनवमी का जुलूस निकालेंगे और शांतिपूर्वक विसर्जन करेंगे.थाना प्रभारी रवि होनहगा ने कहा कि यदि पूजा के दौरान कोई गड़बड़ी या ऐसी कोई घटना घटती है, जो समाज में असहमति या परेशानी का कारण बन सकती है, तो लोग वीडियो बनाकर उसे व्हाट्सएप के जरिए उन्हें भेज सकते हैं. इसके बाद तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Potka: पोटका विधायक के प्रयास से कैंसर के मरीज को मिला इलाज, परिवार ने व्यक्त किया आभार