
पोटका: पोटका प्रखंड के भाटीन पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को आरटीआई कार्यकर्ता संघ की केंद्रीय समिति की ओर से एक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता धालभूम अनुमंडल के सह-सचिव सुनील कुमार मुर्मू ने की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के केंद्रीय अध्यक्ष दिल बहादुर ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई एक्ट) नागरिकों को सशक्त बनाने और लोकतंत्र को मजबूत करने का सशक्त माध्यम है. यह भ्रष्टाचार के खिलाफ एक प्रभावी हथियार है, जिसका इस्तेमाल हर नागरिक को करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जब भी कोई आरटीआई कार्यकर्ता भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे धमकियां दी जाती हैं. बावजूद इसके, प्रशासन अब तक दोषियों की पहचान करने में विफल रहा है. ऐसी चुप्पी अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
दिल बहादुर ने चेतावनी दी कि आरटीआई कार्यकर्ता अब सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे और आवश्यकता पड़ी तो उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा.
कार्यक्रम में केंद्रीय महासचिव कृतिवास मंडल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सूचना प्राप्त करना प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है. उन्होंने आरटीआई के उपयोग की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया और कहा कि यदि हम सभी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो जाएं, तो एक भ्रष्टाचार-मुक्त समाज की स्थापना संभव है.
कार्यक्रम में केंद्रीय उपाध्यक्ष सदन ठाकुर, मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किन्नू, केंद्रीय सचिव दिनेश कर्मकार ने भी विचार साझा किए और आरटीआई व मानवाधिकार की उपयोगिता पर बल दिया.
इस कार्यक्रम में सुनील कुमार बेसरा, उदय कुमार दास, सोमेन सिंह, प्रशांत नंदा, मकरों कर्मकार, मो. गुलाम, गौतम कुमार मंडल, घासीराम हांसदा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में उदय कुमार दास ने सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में जुटे प्रखंड अध्यक्ष और पर्यवेक्षक, पंचायत कमिटी गठन पर जोर