- पोटका थाना क्षेत्र में शाम को हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना
पोटका : पोटका थाना क्षेत्र के टाटा–हाता मुख्य मार्ग पर पावरु (हाता) के समीप सोमवार शाम करीब सात बजे एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई, जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। चालियामा स्थित रूंगटा कंपनी में कार्यरत ओडिशा के ढेंकानाल निवासी गंगाधर बेहरा एवं उनके साथी हीरो मोटरसाइकिल (ओडी 11 एक्स/7028) से जमशेदपुर की ओर जा रहे थे। अचानक हाता में पूर्व विधायक मेनका सरदार के आवास के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर ट्रेलर से भिड़ गई।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सुदूर गांवों में मलेरिया जांच अभियान शुरू, 4 लोग संक्रमित
घटना की सूचना मिलते ही पोटका थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए जमशेदपुर भेजा। पुलिस ने ट्रेलर और दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने रात में खड़े भारी वाहनों पर कड़ी निगरानी की मांग की है, ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।