जमशेदपुर: घाटशिला उपचुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद रसूनचोपा चेक पोस्ट पर कड़ी जांच जारी है। सोमवार को चेक पोस्ट पर अलग-अलग वाहनों से कुल 12,28,400 रुपये बरामद किए गए। जांच के दौरान यह पैसे ओड़िशा से झारखंड लाए जा रहे थे।
पुलिस और मजिस्ट्रेट पदम लोचन महतो की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ पैसे जब्त किए गए। कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान और उनकी टीम रात 8 बजे तक चेक पोस्ट पर मौजूद थे। इस दौरान मांझारी की सुनीता सेवईया को 6,80,000 रुपये ले जाते हुए पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि ये पैसा उनके यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से संबंधित है और मिनी एटीएम के माध्यम से ले जाया जा रहा था।
बरामद राशि का विवरण
जाँच में कुल चार अलग-अलग मामलों में पैसे बरामद किए गए:
पहले व्यक्ति से: 73,000 रुपये
दूसरे व्यक्ति से: 1,25,400 रुपये
तीसरे व्यक्ति से: 3,50,000 रुपये
सुनीता सेवईया से: 6,80,000 रुपये
मजिस्ट्रेट पदम लोचन महतो ने बताया कि सभी पैसे जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
चेक पोस्ट पर जांच अभियान को और तेज कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि आचार संहिता के तहत पचास हजार से अधिक ले जाने वाले पैसे बरामद किए जा रहे हैं, ताकि चुनावी प्रक्रिया में कोई अनियमितता न हो।
इसे भी पढ़ें :
Ghatshila: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव, वोटर आईडी न होने पर ये 12 दस्तावेज होंगे मान्य