
पटमदा: कटीन स्थित वीणापानी विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को माचा स्थित टीएसआरडी (Tagore Society for Rural Development) कार्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया. इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान से आगे ले जाकर वास्तविक जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों से अवगत कराना था. भ्रमण के दौरान संस्था की प्रतिनिधि रूपाली बक्शी ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण, शारीरिक पोषण, समाजसेवा और व्यवहारिक ज्ञान के विषय में प्रेरणादायक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि समाज और प्रकृति से जुड़कर भी सीखी जा सकती है.
समय का महत्व समझाने के लिए दी गई दीवार घड़ी
टीएसआरडी द्वारा विद्यार्थियों को समय प्रबंधन का महत्व बताने के लिए एक दीवार घड़ी उपहार स्वरूप भेंट की गई. यह प्रतीकात्मक उपहार बच्चों के लिए न केवल एक यादगार स्मृति बना, बल्कि समय की कीमत को भी दर्शाया. विद्यालय के निदेशक विश्वनाथ त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ जीवन के वास्तविक पहलुओं को समझना जरूरी है. इसी उद्देश्य से इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किए जाते हैं, ताकि विद्यार्थी समाज, पर्यावरण और जीवन मूल्यों के प्रति जागरूक बनें. इस भ्रमण कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया. उपस्थित लोगों में विशेष अतिथि कौशिक मिश्रा, शिक्षक अमिताभ त्रिपाठी, मुनमुन, रीता, अनिमेष, अमित, पुष्पा, प्रियंका, नीरज, आशीष, त्रिदेव, विष्णु, अंकिता, कमल, राकेश, गणपति, सिद्धार्थ, शेखर, आयुष्मान, मोनिका, अनीषा, सीमा, राजेन सहित अन्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jadugora: UCIL की पहल से आदिवासी युवाओं को मिला डिजिटल सशक्तिकरण