
आरा: जनसुराज अभियान के अगुवा प्रशांत किशोर की तबीयत उस समय अचानक बिगड़ गई, जब वे भोजपुर जिले के आरा में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे। गाड़ी से उतरते समय भीड़ के बीच फंसे प्रशांत किशोर को अपनी ही गाड़ी के दरवाजे से हल्का दबाव पड़ा, जिसके बाद उन्होंने सीने में तेज दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की।
सभा स्थल से लौटाया गया वाहन, कार्यक्रम स्थगित
सभा स्थल पर पहुंचने से पहले ही उनकी स्थिति बिगड़ने लगी, जिसके बाद सुरक्षा टीम ने उनका वाहन कार्यक्रम स्थल से लौटा लिया। कार्यक्रम को तत्काल स्थगित कर दिया गया। समर्थक और चिकित्सकीय दल उन्हें पटना ले जाने की तैयारी में जुट गए।
तत्काल हुई प्राथमिक जांच, एक्स-रे से लेकर ईसीजी तक की सलाह
जनसुराज कार्यकर्ताओं के अनुसार, प्रशांत किशोर को अस्पताल ले जाया गया जहां सिटी स्कैन कराया गया ताकि अचानक हुए दर्द का कारण स्पष्ट हो सके। चिकित्सकों ने उन्हें सीने से संबंधित गंभीर जांच जैसे एक्स-रे, एचआरसीटी, इको और ईसीजी कराने की सलाह दी है। फिलहाल उन्हें पेन किलर देकर विश्राम की सलाह दी गई है।
उनके करीबी समर्थकों ने बताया कि फिलहाल प्रशांत किशोर की हालत स्थिर है, लेकिन एहतियातन उन्हें पटना शिफ्ट किया जा रहा है। समर्थकों की भीड़ में हलचल है, परंतु प्रशासनिक व्यवस्था और चिकित्सकीय निगरानी के चलते फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
इसे भी पढ़ें : Bihar: चुनाव से पहले जन सुराज का सियासी पासा, पूर्व IPS और भोजपुरी स्टार बदलेंगे समीकरण?