AIIMS Deoghar के पहले दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगी राष्ट्रपति, तैयारियां तेज

Spread the love

देवघर:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जुलाई को देवघर के एम्स में आयोजित पहले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। उनका कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे से लेकर 1:30 बजे तक का निर्धारित है।

राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने एयरपोर्ट से एम्स तक प्रस्तावित रूटलाइन का निरीक्षण किया।bइस दौरान वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, आइजी अखिलेश कुमार झा, संथाल परगना आइजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, डीआईजी अंबर लकड़ा, देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

अधिकारियों ने दीक्षांत समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, आगंतुक प्रवेश मार्ग, आपातकालीन सेवाएं, बिजली आपूर्ति, मंच प्रबंधन व सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। इसके साथ ही रूटलाइन में ट्रैफिक नियंत्रण, बैरिकेडिंग, अतिक्रमण हटाने सहित सभी प्रमुख बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए।

देवघर एयरपोर्ट से एम्स तक के कॉरकेट रूट का विशेष निरीक्षण किया गया। राष्ट्रपति के आगमन और श्रावणी मेले को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक सुचारु रखने पर भी जोर दिया गया है। राष्ट्रपति के स्वागत से लेकर विदाई तक के सभी कार्यक्रमों को प्रोटोकॉल के तहत संचालित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही आउट राइडर्स, एस्कॉर्ट गाड़ियों और सुरक्षा घेरे की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, डीडीसी पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, एम्स निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय, एयरपोर्ट निदेशक, ट्रैफिक डीएसपी, गोपनीय प्रभारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति का देवघर दौरा पूर्व में 10 और 11 जून को प्रस्तावित था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से उसे स्थगित करना पड़ा था। अब 31 जुलाई को उनकी यात्रा सुनिश्चित मानी जा रही है।

 

इसे भी पढ़ें : Deoghar Sharavani Mela 2025: सावन के 13वें दिन बाबा बैद्यनाथ का डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

Advertisement


Spread the love
  • Related Posts

    राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में Hemant Soren होंगे खास मेहमान, विपक्षी एकता दिखाएगा बड़ा मंच

    Spread the love

    Spread the loveपटना:  राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही वोटर अधिकार यात्रा अब अंतिम पड़ाव पर है। इसका समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में विशाल जनसभा…


    Spread the love

    Giridih: गिरिडीह में बड़ा सड़क हादसा – श्रद्धालुओं से भरी टेंपो पलटी, दो की मौत

    Spread the love

    Spread the loveगिरिडीह:  झारखंड के गिरिडीह जिले के तीसरी थाना क्षेत्र में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। राजधनवार से हथियागढ़ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी टेंपो घाटी के…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *