
चाईबासा : झारखंड शिक्षा परियोजना के निर्देशानुसार 13 मई से मांगीलाल रूंगटा प्लस टू विद्यालय में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जो चार दिनों तक चलेगा. इस शिविर का उद्घाटन प्राचार्या शिल्पा गुप्ता के द्वारा प्रार्थना सभा में किया गया। प्रथम दिन की गतिविधियों में जुंबा डांस, रस्साकस्सी और ड्रिल किया गया । जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद लिया,उसके बाद बच्चों को खेल पासपोर्ट के तहत चित्रांकन प्रतियोगिता करवाई गई और साथ ही साथ प्रथम दिवस में कुछ क्षेत्रीय खेलों का आयोजन किया गया।
अंतिम दिन खेल उत्सव का आयोजन
जिसमें खो खो,तीन पैरों वाले रेस और वन बॉल टू डॉग्स इत्यादि खेल रखे गए हैं । इन खेलों का आयोजन कराने में शारीरिक शिक्षा की शिक्षिका स्वीटी सिंह और अन्य हमारे शिक्षक शिक्षकों का भरपूर योगदान रहा। द्वितीय दिवस में कुछ क्षेत्रीय खेलो का आयोजन करवाया जाएगा जिसमें कुछ देशी खेल है जो प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पर है। तृतीय दिवस में डांस सभी बच्चों के लिए और शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए है।साथ ही साथ चित्रांकन क्राफ्ट और एस्पिरेशन मैपिंग का भी आयोजन किया जाएगा और इसके अंतिम दिन में खेल मेला अर्थात खेल उत्सव का आयोजन किया जाएगा और गीत संगीत के कार्यक्रम के साथ इस समर कैंप का समापन किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : Pahla Bada Mangal: पहला बड़ा मंगल आज, लखनऊ से जुड़ी इसकी कहानी – जानिए ऐतिहासिक वजह