
पोटका: ढेंगाम स्थित गंगा नारायण सिंह मेमोरियल स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुई। स्कूल की प्राचार्य आरती सोरेन ने कहा कि हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, जो डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिन की याद में मनाया जाता है। उनका जन्म 1888 में तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में हुआ था। बेहद साधारण परिवार से आने के बावजूद उन्होंने शिक्षा और दर्शन के क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया। उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया।
आरती सोरेन ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन के असली गुरु होते हैं। वे सिर्फ किताबें ही नहीं पढ़ाते, बल्कि सही दिशा दिखाते हैं और हमें एक अच्छा इंसान बनाने की कोशिश करते हैं। शिक्षक ही वह प्रेरणा देते हैं जिससे हम जीवन में बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकें।
इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम में हाजाम मुर्मू, शकुंतला टुडू, सावना मार्डी, बिकलाखी सरदार, पूजा सरदार, सरीता सरदार और जयसेन सोरेन समेत कई लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Norman’s Convent School गदड़ा में विधायक मंगल कालिंदी ने शिक्षकों को किया सम्मानित