Saraikela: विधायक और उपायुक्त नितिश कुमार की उपस्थिति में आयोजित हुआ जन संवाद

Spread the love

 

सरायकेला: कुचाई प्रखंड के छोटा सेगोई पंचायत अंतर्गत तोड़ागडीह गांव में मंगलवार को एक विशेष जनता दरबार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महिला स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों से अतिथियों का स्वागत कर की। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हुआ। जनता दरबार में खरसावां विधानसभा क्षेत्र के विधायक दशरथ गागराई, उपायुक्त नितिश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सामने आईं ये जनसमस्याएं
जनता दरबार के दौरान ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएं खुलकर अधिकारियों के समक्ष रखीं। कुछ प्रमुख मांगें इस प्रकार रहीं:

बालकृष्ण मुंडा (कांडरकुटी) – सड़क मरम्मत की मांग

नेहाल गोप (नेहलडीह) – खरसावां-कुचाई क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की आवश्यकता

माधुरी हेंब्रम (बड़ासेंगूर) – खराब सड़कों से मरीजों को हो रही दिक्कत

सुड़ा सोय (पुनिगुड़ी) – एसएचजी महिला समूह के लिए चबूतरा और जलमीनार की मांग

बलराम मुंडा (टीसीडीह) – सड़क मरम्मत व जल आपूर्ति

कारू मुंडा (चम्पत) – स्ट्रीट लाइट खराब होने की सूचना

राजेश राम मुंडा (छोटा सेगोई) – विद्यालय की बाउंड्री वॉल व सड़क की मरम्मती

इसके अलावा ग्रामीणों ने पेयजल संकट, आवास योजना की लंबित किस्तें, कल्याण अस्पताल में एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड सुविधा की कमी और जलमीनार की मरम्मत जैसे विषयों पर भी आवेदन सौंपे।

समाधान की दिशा में तत्काल पहल
मौके पर मौजूद विभिन्न विभागीय स्टॉलों के माध्यम से कई समस्याओं का समाधान तत्काल किया गया। उपायुक्त ने शेष आवेदनों पर नियमानुसार समयबद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिला व प्रखंड स्तर पर हल हो सकने वाली समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी और राज्यस्तरीय आवश्यकताओं के लिए समन्वय स्थापित कर समाधान किया जाएगा।

उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने महिला स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज में बढ़ती जागरूकता का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर जाकर जनता की समस्याओं को सुनना और वहीं समाधान देना जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में अन्य पंचायतों में भी इस प्रकार के दरबार आयोजित किए जाएंगे।

विधायक ने जताया विकास का संकल्प
अपने संबोधन में विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि समग्र विकास के लिए जनभागीदारी जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्याओं का समाधान तत्परता और ईमानदारी से किया जाए। विधायक ने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सौंदर्यीकरण योजना की जानकारी दी और बताया कि तोड़ागडीह की सड़क के लिए टेंडर की प्रक्रिया प्रगति में है।

उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे विभागीय स्टॉलों से योजनाओं का लाभ लें और अपने आस-पास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम में रही प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति
जनता दरबार में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, डीआरडीए निदेशक डॉ. अजय तिर्की, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें : Chandil: आद्रा रेलवे स्टेशन पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरुकता अभियान व नुक्कड़ नाटक का आयोजन


Spread the love

Related Posts

Chaibasa  : भोगनाडीह में शहीदों के परिजनों पर लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपा का उग्र प्रदर्शन, सीएम का जलाया पुतला

Spread the love

Spread the loveचाईबासा : भोगनाडीह में हुल दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे सिदो-कान्हू के परिजनों और ग्रामीणों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई का जिला…


Spread the love

Jamshedpur : सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर डॉ प्रियांशी ने मनाया डॉक्टर्स डे

Spread the love

Spread the loveगरीब, असहाय, मजबूर एवं बीमार लोगों की सेवा करना हमारा दायित्व : डॉ. प्रियांशी जमशेदपुर : शहर की जानी-मानी चिकित्सक डॉ. प्रियांशी डे ने मंगलवार को डॉक्टर्स डे…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *