
आदित्यपुर: भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव के नेतृत्व में आज आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू (दास) ने राज्य की हेमन्त सोरेन सरकार पर सीधा हमला बोला.
राज्य सरकार को बताया ‘निकम्मी’
विधायक पूर्णिमा साहू ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि हेमन्त सरकार को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हर वर्ग – किसान, मजदूर और गरीब के लिए ठोस कार्य किए हैं और पूरे देश में इसका लाभ लोगों को मिल रहा है.
‘विपक्ष की भूमिका और ज़िम्मेदारी’
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्ष में होने के बावजूद जनता की आवाज़ को बुलंद करना ही उनकी ज़िम्मेदारी है. जन समस्याओं को लेकर भाजपा सड़क पर उतरने से पीछे नहीं हटेगी.
पानी की समस्या को लेकर आंदोलन की चेतावनी
सम्मेलन में स्वागत भाषण देते हुए जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आम जनजीवन से जुड़ी समस्याओं, विशेषकर पानी की किल्लत को लेकर आवाज़ बुलंद करनी होगी. उन्होंने कहा कि यदि सरकार समाधान नहीं करती है, तो आने वाले दिनों में भाजपा को सड़कों पर उतरना पड़ेगा.
मंच पर उपस्थित रहे कई वरिष्ठ नेता
कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, पूर्व उपमहापौर अमित सिंह बॉबी, वरिष्ठ नेता रमेश हांसदा, हरेकृष्ण प्रधान एवं छायाकांत गोराई मंच पर उपस्थित थे.
सम्मेलन में दिखा व्यापक उत्साह
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष देवेश महापात्र, पूर्व अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, अमरेश गोस्वामी, मनोज तिवारी, संजीव रंजन, संजय सरदार, कृष्णा प्रधान, ऋतिका मुखी, निरंजन मिश्रा, स्वप्निल सिंह, रश्मि साहू, प्रेम कुमार, अमन कुमार, गणेश कालिंदी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राकेश सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने किया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur: बाबा साहेब की जयंती पर रथ-बैंड के साथ कल निकलेगी विशाल शोभा यात्रा