
बहरागोड़ा: बुधवार को बहरागोड़ा प्रखंड के जगन्नाथपुर चौक में संयुक्त किसान मोर्चा और सीपीआई (एम) पार्टी के बहरागोड़ा अंचल कमिटी की ओर से अमेरिकी टैरिफ और बहुराष्ट्रीय कंपनियों की कॉरपोरेट खेती के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने “भारत छोड़ो, कॉरपोरेट खेती छोड़ो” जैसे नारे लगाते हुए अपने विरोध की आवाज़ बुलंद की।
इस मौके पर सीपीआई (एम) पार्टी के राज्य सदस्य स्वपन कुमार महतो, अंचल सचिव चित रंजन महतो, सुकुमार राणा, साधन नायक, रामरतन मुंडा, साधु मुंडा, गौरांग पैकरा और नेपाली मल्ला सहित कई स्थानीय नेताओं ने हिस्सा लिया।
प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी टैरिफ और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कृषि क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव के खिलाफ अपने विरोध का इजहार करते हुए सरकार से किसानों के हितों की रक्षा करने की मांग की।
इसे भी पढ़ें : ED के सामने पेश हुए क्रिकेटर Suresh Raina, 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ