Jharkhand: मानहानि केस में उलझे Rahul Gandhi, कल कोर्ट ने दिया पेशी का आखिरी मौका

Spread the love

चाईबासा:  कांग्रेस नेता और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को 6 अगस्त को चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा। यह आदेश झारखंड हाईकोर्ट ने उस मानहानि मामले में दिया है, जिसमें राहुल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित आपत्तिजनक बयान देने का आरोप है।

2018 की रैली में दिए गए बयान पर हुआ केस
यह मामला 2018 का है, जब राहुल गांधी ने चाईबासा में एक चुनावी सभा के दौरान भाजपा नेताओं, खासकर अमित शाह को लेकर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद उनके खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया, जिसकी सुनवाई अब एमपी-एमएलए कोर्ट में हो रही है।

पेशी से बचते रहे राहुल, कोर्ट ने जताई नाराज़गी
राहुल गांधी को पहले 26 जून को पेश होने को कहा गया था, लेकिन उनके वकील ने अदालत को सूचित किया कि वे उस दिन उपस्थित नहीं हो सकते। इसके बाद उनकी ओर से नई तारीख की मांग की गई, जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने 6 अगस्त को अंतिम मौका दिया है।

समन के बाद भी नहीं पहुंचे कोर्ट, वारंट तक जारी हुआ
इस मामले में रांची एमपी-एमएलए कोर्ट ने राहुल को समन भेजा था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए। फिर कोर्ट ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया, जिसे रुकवाने के लिए उनके वकीलों ने हाईकोर्ट का रुख किया। कोर्ट ने अर्जी खारिज कर दी और अब 6 अगस्त को खुद पेश होने का निर्देश दिया है।

सिर्फ झारखंड नहीं, कई राज्यों में दर्ज हैं मानहानि के केस
राहुल गांधी के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में मानहानि के केस दर्ज हैं, जो उनके भाषणों या बयानों से जुड़े हैं:

2014 (महाराष्ट्र, भिवंडी): संघ पर महात्मा गांधी की हत्या का आरोप लगाया, संघ कार्यकर्ता ने केस किया।

2016 (असम, बरपेटा सतरा): संघ पर मठ में प्रवेश न करने देने का आरोप, मानहानि की शिकायत।

2017 (मुंबई): पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को संघ से जोड़ने पर केस।

2018 (रांची): ‘मोदी चोर है’ वाले बयान पर 20 करोड़ का मानहानि केस।

2018 (अहमदाबाद): नोटबंदी के बाद जिला सहकारी बैंक में पुराने नोट बदलने का आरोप लगाया था, जिसमें अमित शाह भी निदेशक थे।

2019 (जबलपुर/अहमदाबाद): अमित शाह को ‘हत्यारा’ कहने पर केस दर्ज।

2022 (मुंबई): सावरकर पर माफीनामा टिप्पणी को लेकर परिवार ने दर्ज करवाई शिकायत।

गुड़गांव (2018): राफेल डील पर ‘कमांडर इन थीफ’ वाला ट्वीट केस का कारण बना।

राहुल गांधी को कई मामलों में कोर्ट का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कांग्रेस की रणनीति पर भी असर पड़ रहा है। 6 अगस्त को उनकी चाईबासा में पेशी पर सबकी नजर रहेगी।

 

 

इसे भी पढ़ें :  Shibu Soren Funeral: अंतिम सलामी में शामिल होंगे राहुल, तेजस्वी और केजरीवाल समेत कई दिग्गज, सड़कों पर याद यूँ किए गए गुरुजी

 


Spread the love

Related Posts

Chandil : नीमडीह प्रखंड के झामुमो कार्योंकर्ताओं ने दिवंगत गुरूजी शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि 

Spread the love

Spread the loveचांडिल : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत डाक बांग्ला में मंगलवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन क़े निधन मे श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया। जिसमें नीमडीह प्रखंड क़े झामुमो कार्योंकर्ताओं…


Spread the love

Jamshedpur : मिर्जाडीह में ग्रामीणों के विरोध के बाद टाटा स्टील व अंचल के कर्मचारी बैरंग लौटे 

Spread the love

Spread the loveग्रामीणों का आरोप राजकीय शोक के दौरान ऐसी गतिविधि साजिश का हिस्सा जमशेदपुर : एनएच 33 से सटे मिर्जाडीह में बंदोबस्त जमीन की घेराबंदी करने पहुंचे टाटा स्टील…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *