Railways: झारखंड समेत छह राज्यों में 574 किमी नई रेल लाइन को मंज़ूरी

Spread the love

चक्रधरपुर:  रेल नेटवर्क को और मज़बूत करने की दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने भारतीय रेलवे की चार मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंज़ूरी दे दी. इनका लाभ झारखंड समेत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 13 ज़िलों को मिलेगा.

इन योजनाओं में डांगोआपोसी-जरोली सेक्शन की तीसरी और चौथी लाइन भी शामिल है, जिससे चक्रधरपुर रेल मंडल का नेटवर्क तेज़ी से बढ़ेगा. बाकी तीन योजनाएँ इटारसी-नागपुर (चौथी लाइन), औरंगाबाद-परभणी (दोहरीकरण) और अलुआबाड़ी रोड-न्यू जलपाईगुड़ी (तीसरी-चौथी लाइन) हैं.

इन चारों परियोजनाओं से रेलवे का नेटवर्क 574 किलोमीटर तक बढ़ेगा. कुल लागत करीब 11,169 करोड़ रुपये आँकी गई है. सरकार का लक्ष्य है कि ये काम 2028-29 तक पूरे कर लिए जाएँ. काम के दौरान लगभग 229 लाख मानव दिवसों का रोज़गार भी पैदा होगा.

इन योजनाओं से रेल परिचालन की रफ्तार बढ़ेगी, मालवाहक गाड़ियों की समयबद्धता सुधरेगी और ट्रेनों में भीड़भाड़ कम होगी. इसके साथ ही लगभग 2,300 गाँवों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी, जिनकी कुल आबादी करीब 43 लाख से ज़्यादा है.

इन रूटों से कोयला, सीमेंट, कृषि उत्पाद, कंटेनर और पेट्रोलियम जैसी चीज़ों की आवाजाही को बल मिलेगा. अनुमान है कि इससे हर साल 95.91 मिलियन टन माल ज्यादा ढोया जा सकेगा. रेलवे की इन ग्रीन परियोजनाओं से न सिर्फ़ तेल आयात में कटौती होगी, बल्कि कार्बन उत्सर्जन में भी भारी कमी आएगी — जो पर्यावरण के लिए 20 करोड़ पेड़ लगाने जितना प्रभाव डालेगा.

इन योजनाओं को प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत मंजूरी दी गई है, जिससे मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक दक्षता को नई दिशा मिलने वाली है.

 

इसे भी पढ़ें : AIIMS Convocation 2025: एम्स देवघर से निकले 48 नए डॉक्टर, राष्ट्रपति ने दी प्रेरणादायी सीख


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जमशेदपुर सिविल कोर्ट में चला सफाई अभियान, खुद शामिल हुए प्रधान जज

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जमशेदपुर सिविल कोर्ट परिसर में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. यह अभियान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा…


Spread the love

Jharkhand: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर, घोड़ाबांधा में हो रही पूजा – अन्य मंत्रियों को दी गई विभागी जिम्मेदारियां

Spread the love

Spread the loveरांची:  झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ब्रेन स्ट्रोक की स्थिति में एयर एंबुलेंस से दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *