Railways: रेलवे की नई पहल, अब 24 घंटे पहले जारी होगा वेटिंग लिस्ट चार्ट – यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

Spread the love

नई दिल्ली: रेलवे ने टिकटिंग प्रणाली में पारदर्शिता और सुविधा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब वेटिंग लिस्ट चार्ट चार घंटे पहले नहीं, बल्कि 24 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। यह पहल फिलहाल बीकानेर मंडल की एक ट्रेन में प्रायोगिक रूप से शुरू की गई है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार इस कदम से यात्रियों को न केवल समय रहते वैकल्पिक यात्रा योजनाएं बनाने में सहूलियत होगी, बल्कि रेलवे को भी अतिरिक्त कोच की योजना बनाने का पर्याप्त समय मिलेगा।

बीकानेर मंडल में शुरू हुए इस प्रयोग के चार दिन के भीतर सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। यात्रियों को पारदर्शी जानकारी मिलने से अस्थिरता कम हुई है। अब रेलवे इसका विस्तार देश के भीड़भाड़ वाले रूटों पर करने की तैयारी में है।

विशेष रूप से दिल्ली से यूपी, बिहार, बंगाल और बिहार/यूपी से महाराष्ट्र व गुजरात के बीच चलने वाली ट्रेनों में यह प्रयोग जल्द किया जाएगा, जहां वेटिंग लिस्ट आमतौर पर 400 तक पहुंच जाती है।

21 मई को बीकानेर दौरे पर आए रेल मंत्री को स्थानीय अधिकारियों ने यह सुझाव दिया था। अधिकारियों ने बताया कि इस कदम से यात्रियों को बड़ी राहत मिल सकती है। रेल मंत्री ने तुरंत इस विचार को स्वीकृति दे दी।

वर्तमान में वेटिंग चार्ट 2.5 से 4 घंटे पहले तैयार होता है। ऐसे में यदि कोई यात्री वेटिंग में रह जाता है तो वैकल्पिक यात्रा की योजना बनाने का समय नहीं बचता। लेकिन 24 घंटे पहले चार्ट उपलब्ध होने से यात्री चाहें तो फ्लाइट या बस जैसे अन्य साधनों का चयन कर सकेंगे।

रेलवे के अनुसार यदि चार्ट एक दिन पहले बनता है तो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने या क्लोन ट्रेन चलाने जैसे निर्णय लेने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। इससे वेटिंग लिस्ट में शामिल यात्रियों को भी यात्रा का मौका मिल सकेगा।

रेलवे आंकड़ों के अनुसार 21% यात्री टिकट बुकिंग के बाद कैंसिल कर देते हैं, जबकि 4-5% यात्री यात्रा ही नहीं करते। एक दिन पहले चार्ट बनने से रेलवे को सटीक यात्री आंकड़े मिलेंगे, जिससे यात्रा प्रबंधन और कुशल होगा।

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि इस नई व्यवस्था से तत्काल टिकट प्रणाली में कोई बदलाव नहीं होगा। यात्री पहले की तरह तत्काल कोटे से टिकट बुक कर सकेंगे।

 

इसे भी पढ़ें : Jyoti Malhotra: न्यायिक हिरासत में बनी रहेंगी ज्योति, ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका खारिज


Spread the love

Related Posts

ISL टीम जमशेदपुर एफसी के कोच रहे खालिद जमील बने भारतीय फुटबॉल टीम के ‘हेड कोच’

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली :  भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को एक भारतीय कोच मिला है और ये कोई और नहीं बल्कि खालिद जमील हैं, जिन्होंने 2017 में आइजॉल एफसी को…


Spread the love

National Film Awards : शाहरुख खान बेस्ट एक्टर और रानी मुखर्जी ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली :  71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेता ऐलान हो गया यह पुरस्कार 2023 की फिल्मों के लिए दिया  गया हैं। बेस्ट हिंदी फिल्म का पुरस्कार कटहल…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *