
पटमदा: झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ भवन, पटमदा में बुद्धिजीवी मंच द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह का उद्देश्य झारखंड अधिविध परिषद द्वारा जारी मैट्रिक व इंटर परीक्षा में कोल्हान, जिला व प्रखंड स्तर पर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करना था.
इस मौके पर समाजसेवी व पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि छात्रों का उत्साहवर्धन किया.
राजकुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थी यदि लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें तो सफलता निश्चित है. उन्होंने कहा कि माता-पिता हमारे पहले गुरु हैं, जिनके प्रति जीवन का हर क्षण समर्पित होना चाहिए. वहीं शिक्षक दूसरे गुरु होते हैं, जिनका सम्मान हर परिस्थिति में आवश्यक है.
उन्होंने यह भी कहा कि गांव के बच्चों ने भी आज राज्य और देश का नाम रोशन किया है. अब समय आ गया है जब ग्रामीण समाज को भी शिक्षित होकर अपनी भूमिका तय करनी चाहिए.
राजकुमार सिंह ने अपने संबोधन में युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि मोबाइल का उपयोग आवश्यकता अनुसार करें. शिक्षा अर्जन में यदि कोई आर्थिक समस्या आती है, तो समाज उसका समाधान निकाल सकता है. उन्होंने बच्चों से कहा कि वे स्वयं को कभी कमजोर न समझें और पूरे आत्मविश्वास से आगे बढ़ें.
समारोह में सभी टॉपर्स और उनके अभिभावकों को मंच की ओर से उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया. यह क्षण भावुक भी था और प्रेरणादायक भी, जब माता-पिता की आंखों में संतोष और गर्व की चमक दिखाई दी.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी राजकुमार सिंह मौजूद थे. साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद प्रदीप बेसरा, कमलपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार, पटमदा थाना प्रभारी करम पाल भगत, सेवानिवृत्त शिक्षक गिरजा प्रसाद मिश्रा, शरत सिंह सरदार, जगदीश मंडल, पूर्व प्राचार्य डॉ. सुमंत कुमार सेन और वर्तमान प्राचार्य अरुण महतो उपस्थित थे.
बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष गोपाल कुमार समेत कल्याण गोराई, विजय मंडल, ईशान चंद्र गोप और उज्ज्वल कांति दास सहित मंच के सभी सदस्य कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय रूप से शामिल रहे. समारोह में यह संदेश बार-बार दोहराया गया कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्ति नहीं, बल्कि समाज परिवर्तन का माध्यम है. यदि गांव-गांव में ऐसे प्रयास हों, तो आने वाले वर्षों में झारखंड का हर कोना ज्ञान का दीप बन जाएगा.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: मंदिर में श्रद्धा, संगीत और सेवा के संग मना आचार्य देव का 58वां जन्मोत्सव