
जमशेदपुर: रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित ब्रह्माकुमारीज कार्यालय में मीडिया प्रतिनिधियों को राखी बांधने का विशेष कार्यक्रम हुआ। कोल्हान जोन प्रमुख अंजू बहन के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में बहनों ने प्रेम, सुरक्षा और आध्यात्मिक चेतना का संदेश दिया।
बीके रेणु बहन ने सभी पत्रकारों को तिलक लगाकर राखी बांधी, मिठाई खिलाई और शुभकामनाएं दीं।
बीके रेणु बहन ने कहा, “राखी सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि यह ईश्वरीय स्नेह, सुरक्षा और आत्मिक सशक्तिकरण का प्रतीक है। यह हमें याद दिलाती है कि परमात्मा हर पल अदृश्य रूप से हमारी रक्षा करते हैं।” उन्होंने बताया कि रक्षा सूत्र आत्मा और परमात्मा के बीच पवित्र संबंध का प्रतीक है, जिसमें हम ईश्वर की संतान बनकर मर्यादाओं में जीवन जीने का संकल्प लेते हैं।
राखी बांधते समय रेणु बहन ने सभी पत्रकारों को जीवन में सकारात्मक सोच, आत्मबल, संयम और आत्म-सुरक्षा अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग भावुक हो गए और ब्रह्माकुमारीज से मिले स्नेह, सम्मान और ऊर्जा के लिए आभार व्यक्त किया। अंत में सभी ने शांति, एकता और मानवता के लिए सामूहिक संकल्प लिया।मौके पर प्रमोद झा, वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र कुमार, नागेंद्र कुमार और फोटो जर्नलिस्ट संतोष कुमार समेत कई मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Train Accident: मालगाड़ी हादसे से ट्रेन सेवाएं प्रभावित, वंदे भारत समेत 30 से अधिक ट्रेनें रद्द