
रामगढ़: हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने गुरुवार को अपने कार्यालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन कर आमजन से सीधा संवाद स्थापित किया. इस दौरान रामगढ़, मांडू, बड़कागांव, हजारीबाग सदर और बरही विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुँचे और अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं.
शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पेंशन से जुड़े मुद्दे प्रमुख
जनता दरबार में नागरिकों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल, पेंशन और आवास जैसी मूलभूत समस्याओं को रखा. सांसद मनीष जायसवाल ने प्रत्येक फरियादी की बात गंभीरता से सुनी और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देते हुए यथाशीघ्र समाधान का आश्वासन दिया.
उन्होंने स्पष्ट कहा कि – “जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान जनप्रतिनिधियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है. मैं सदैव इसके लिए तत्पर रहूंगा।”
आमजन ने जताया आभार, जनसरोकार की पहल को सराहा
जनता दरबार में उपस्थित लोगों ने सांसद की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह संवाद का एक सशक्त मंच है, जिससे आम जनता सीधे अपनी बात निर्वाचित प्रतिनिधि तक पहुँचा पा रही है. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) धनंजय कुमार पुटूस भी मौजूद रहे और उन्होंने संचार व संवाद के माध्यम से आमजन की समस्याओं को संकलित करने में सहयोग दिया.
इसे भी पढ़ें : South Eastern Railways: विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न रेलवे मंडल ने शुरू किया जागरूकता अभियान