रामगढ़: झारखंड सरकार ने जन वितरण प्रणाली (PDS) को और बेहतर बनाने के लिए एक अहम कदम उठाया है। अब सुदूर क्षेत्रों में भी गरीब लाभुकों को सरकारी राशन मिलने में कोई कठिनाई नहीं होगी।
पहले राशन वितरण के लिए 2G ई-पॉश मशीन का इस्तेमाल होता था। लेकिन सुदूर और नेटवर्क-संकट वाले क्षेत्रों में 2G नेटवर्क पर्याप्त नहीं होने के कारण लाभुकों को समय पर राशन नहीं मिल पाता था।
अब 4G ई-पॉश मशीन के आने से यह समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी। रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड में मंगलवार को झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत खाद्यान्न और अन्य सामग्री का वितरण करने के लिए 4G ई-पॉश मशीन वितरित की गई।
मांडू के विधायक तिवारी महतो ने राशन विक्रेताओं को नई मशीनें सौंपीं। इसके साथ ही प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें बताया गया कि नई मशीन में एयरटेल और जिओ के 4G पोस्टपेड नेटवर्क के जरिए राशन वितरण अब और तेज और सहज होगा।
इस नई हाई-टेक मशीन के जरिए राशन वितरण करने वाला रामगढ़ जिला पूरे झारखंड में तीसरा जिला बन गया है। राशन विक्रेताओं ने कहा कि अब नेटवर्क की समस्या नहीं रहेगी और लाभुकों को समय पर राशन उपलब्ध कराया जाएगा।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: शराब के कारण परिवार में तनाव, तालाब में मिला व्यक्ति का शव