
रांची: राजधानी रांची के सीआरपीएफ बटालियन-133 कैंप में रक्षाबंधन पर एक खास और भावुक पल देखने को मिला। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की सदस्यों ने जवानों के साथ रक्षाबंधन मनाया और उन्हें राखी बांधकर उनका हौसला बढ़ाया।
त्योहारों पर अक्सर फौजी अपने घर से दूर रहते हैं। ऐसे में महिला मोर्चा की बहनों ने सीआरपीएफ जवानों को राखी बांधकर उन्हें एक भावनात्मक सरप्राइज दिया। जवानों के चेहरे पर मुस्कान और आंखों में अपनापन झलक उठा।
एक जवान ने कहा, “ऐसा लगा जैसे मेरी बहन ही मेरे पास आ गई हो… ये पल जिंदगी भर याद रहेगा।”
कार्यक्रम में मौजूद सभी महिलाओं ने जवानों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और उनके सुरक्षित भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जो जवान दिन-रात देश की रक्षा करते हैं, त्योहारों पर भी उनकी खुशियों का ध्यान रखना हम सभी का कर्तव्य है।
इसे भी पढ़ें : Bahragora: ग्रामीण स्वच्छता की जांच में जुटी टीम, पंचायत भवन से स्कूल तक – हर पहलू की ली गई जानकारी