Ranchi: खेलमंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेकर लौटे प्रतिभागियों को किया सम्मानित

रांची: पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने नई दिल्ली में 10 से 12 जनवरी 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेकर लौटे प्रतिभागियों को बुधवार को सम्मानित किया.

प्रतिभागियों की उपलब्धियां
मंत्री ने स्वाति राज को भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए तथा शुभांगी, क्षितिजा, सौरभ और ऋषित को माननीय प्रधानमंत्री के समक्ष प्रजेंटेशन देने के लिए सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और वे हर क्षेत्र में सफलता हासिल करने की क्षमता रखते हैं.


युवाओं को मार्गदर्शन की आवश्यकता
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि युवाओं को बेहतर मार्गदर्शन की आवश्यकता है. सरकार उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करेगी ताकि वे अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकें. उन्होंने युवाओं को तार्किक बनने और सवाल पूछने की आदत विकसित करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि युवाओं का जोश और ऊर्जा राज्य एवं देश के विकास की नींव है.

झारखंड में युवा महोत्सव का आयोजन
मंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार झारखंड में भी राज्य स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन करेगी. इस महोत्सव में पूरे राज्य के प्रतिभागियों को आमंत्रित किया जाएगा, जिनके विचार और प्रतिभा राज्य के विकास में सहायक होंगे. उन्होंने प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि उन्होंने न केवल राज्य का नाम रोशन किया है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा भी बने हैं.

सम्मान समारोह
इस अवसर पर, मंत्री ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों एवं टीम लीडर को अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया. उपस्थित अन्य अधिकारियों में राजेश कुमार, अवर सचिव, खेलकूद व युवा कार्य निदेशालय और नेहरू युवा केंद्र की डायरेक्टर ललिता कुमारी भी शामिल थे.
यह समारोह युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करने और उनके विकास के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

 

इसे भी पढ़ें: Ranchi: कुड़मी छात्र संगठन ने राज्यपाल से की टुसू पर्व को राजकीय पर्व घोषित करने की मांग

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : हाफ मैराथन में उम्दा प्रदर्शन पर इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा का हुआ स्वागत

जमशेदपुर : टाटा स्टील द्वारा 30 नवंबर को जमशेदपुर में आयोजित हाफ मैराथन दौड़ ( 21.097 किमी ) में शानदार प्रदर्शन करने पर इंस्पेक्टर सह साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा…

Spread the love

Gua : स्व. जयपाल सिंह मुण्डा मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

सेल मेघाहातुबुरू में ओपनिंग मैच में रेलवे हाटिंग मेघाहातुबुरू ने दर्ज की जीत गुवा : स्व. जयपाल सिंह मुण्डा मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता का 9वां संस्करण 26-11-2025 को सेल मेघाहातुबुरू में…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *