
पश्चिम सिंहभूम: केन्द्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरू ने कक्षा 1 और बाल वाटिका 3 में प्रवेश हेतु आरटीई प्रावधान के अंतर्गत ऑफलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. यह निर्णय विशेष रूप से एससी, एसटी और ओबीसी (एनसीएल) वर्ग के अभिभावकों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
नई तिथि, नई उम्मीद
विद्यालय प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब अभिभावक 8 अप्रैल 2025 से 14 अप्रैल 2025 तक ऑफलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. प्रवेश हेतु सूची का प्रकाशन और चयनित विद्यार्थियों का नामांकन 23 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 के बीच किया जाएगा.
उपलब्ध सीटें और पात्रता
कक्षा 1 में कुल 17 संभावित सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें नामांकन आरटीई, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (एनसीएल) श्रेणी के अंतर्गत किया जाएगा. पंजीकरण पूरी तरह केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के दिशा-निर्देशों के तहत होगा.
आवश्यक दस्तावेज और प्रक्रिया
अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ संबंधित आवश्यक दस्तावेज लेकर विद्यालय में उपस्थित होकर पंजीकरण कराना होगा. विद्यालय प्रशासन ने सभी पात्र अभिभावकों से निर्धारित तिथियों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है ताकि चयन प्रक्रिया निर्बाध रूप से पूरी की जा सके.
इसे भी पढ़ें : DAV School: प्राचार्या के विदा होते ही खुलने लगी वर्षों से दबी अव्यवस्थाएं, उषा राय के कार्यकाल पर उठे सवाल