मानगो पेयजल परियोजना पर तीन दिनों में रिपोर्ट तलब, अधीक्षण अभियंता सिविल और मैकेनिकल से मांगा प्रतिवेदन

Spread the love

रांची में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव से मिले सरयू राय

परियोजना एजेंसी के बकाये की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी, जल्द होगा भुगतान

जमशेदपुर  : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव ने मानगो पेयजल परियोजना के अनियमित परिचालन के बारे में तीन दिनों के भीतर विभाग के जमशेदपुर प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता (सिविल) और अधीक्षण अभियंता (मैकेनिकल) को संयुक्त रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. यह निर्देश उन्होंने गुरुवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव कार्यालय में विधायक सरयू राय के साथ हुई बैठक के बाद दिया. जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने प्रधान सचिव को बताया कि 100 करोड़ से अधिक की धनराशि से बने मानगो पेयजल परियोजना का पानी मानगो के अधिकाधिक इलाकों में नहीं पहुंच पा रहा है. मानगो के पृथ्वी पार्क में पानी की टंकी बनी है परंतु वह चालू नहीं है. बालीगुमा इलाके में पानी टंकी और घरों तक जाने वाली पाईप का लाभ भी नागरिकों को नहीं मिल रहा है. इसके साथ ही इंटकवेल, जिससे स्वर्णरेखा नदी से पानी खींचा जाता है, वहां के 6 मोटरपम्प में से 3 पूरी तरह खराब हैं और एक मोटर आंशिक रूप से कार्य कर रहा है. इसी तरह वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (जहाँ पानी की सफाई होती है) में लगे तीन मोटरपम्प खराब हैं. टंकियों में पानी चढ़ाने के लिए लगा मोटर भी आधा-अधूरा ही कार्य कर रहा है.

इसे भी  पढ़ें : कार्यपालक अभियंता से मिला कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल,सौंपा ज्ञापन

दोनों अधीक्षण अभियंता ने भेजी अलग-अलग रिपोर्ट

मानगो पेयजल परियोजना के बारे में जमशेदपुर प्रमंडल के विभाग के अधीक्षण अभियंता (सिविल) और अधीक्षण अभियंता (मैकेनिकल) ने अलग-अलग रिपोर्ट भेजी है. दोनों ही रिपोर्टों में भिन्नता है. इस पर विभागीय सचिव ने दोनों अधीक्षण अभियंता को तीन दिनों के भीतर संयुक्त प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया. प्रतिवेधन के आधार पर ही  कारवाई की जाएगी. विधायक श्री राय ने बैठक में बताया कि जिस एजेंसी को मानगो पेयजल परियोजना के परिचालन की जिम्मेदारी दी गयी है, उस एजेंसी का विभाग पर लगभग 3 करोड़ 50 लाख बकाया है. उक्त धनराशि का भुगतान न होने से भी परिचालन अनियमित हो रहा है. इस पर प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि मानगो पेयजल परियोजना का संचालन करने वाली एजेंसी का व्यय और बकाया का विस्तृत विवरण तीन दिनों के भीतर जमशेदपुर से मांग कर सौंपा जाय ताकि बकाये का भुगतान किया जा सके.

इसे भी  पढ़ें : बलदेव दास महिला महाविद्यालय में आधारभूत संरचना जल्द होगी दुरूस्त : शिक्षा मंत्री

स्टैंडबाई में लगाए जाएंगे मोटर

प्रधान सचिव ने श्री राय को आश्वस्त किया कि हर हाल में मानगो पेयजल परियोजना से सभी जगहों पर पीने का पानी जाय, यह सुनिश्चित किया जाएगा और सभी कमियों को दूर किया जाएगा. इंटेकवेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और 6 जोन की सभी पानी टंकियों में एक-एक स्टैंडबाई मोटर लगाया जाएगा ताकि कोई मोटर पम्प खराब होता है तो उसे तुरंत बदल दिया जाय। इस पर जो भी खर्च आएगा, उसकी प्रशासनिक स्वीकृति विभाग द्वारा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि मानगो पेयजल परियोजना के संचालन के लिए पर्याप्त निधि है. जैसे ही अधीक्षण अभियंता (सिविल) और अधीक्षण अभियंता (मैकेनिकल) की रिपोर्ट आ जाएगी, उसपर होने वाली व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति विभाग से अविलंब दे दी जाएगी.

इसे भी  पढ़ें : एनएच 49 पर गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, चालक व खलासी सुरक्षित


Spread the love

Related Posts

Deoghar : इलाजरत शिक्षा मंत्री को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने को दिल्ली रवाना हुए स्वास्थ्य मंत्री

Spread the love

Spread the loveदेवघर : झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शनिवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी देवघर एयरपोर्ट…


Spread the love

Deoghar : 5 को झारखंड विधानसभा का घेराव करेंगे राज्य भर के पंचायत प्रतिनिधि, देवघर से भी जाएंगे सैकड़ों पंचायत प्रतिनिधि

Spread the love

Spread the loveदेवघर : सर्किट हाउस के सभागार में शनिवार को त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक जिप अध्यक्ष किरण कुमारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें पांच अगस्त को रांची में…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *