- किताडीह–बागबेड़ा रिंग रोड से जाम में राहत, सड़क चौड़ीकरण और निर्माण कार्यों पर जोर
- सभी सड़क परियोजनाओं को तय समय में पूरा करने का निर्देश
जमशेदपुर : किताडीह में पोटका के विधायक संजीव सरदार ने विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख सड़कों की स्थिति और निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में प्रमुख रूप से किताडीह–बागबेड़ा रिंग रोड परियोजना पर चर्चा हुई, जिससे हाता–टाटा मुख्य मार्ग पर रोजाना लगने वाले जाम से राहत मिलने की उम्मीद है। नई रिंग रोड कुदादा, निलडुंगरी, करनडीह, खासमहल होते हुए किताडीह–बागबेड़ा तक बनेगी और अंततः स्टेशन से जुड़ेगी। सड़क चौड़ीकरण के लिए कई जगहों पर जमीन अधिग्रहण की जरूरत होगी, जिस पर अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने राज्यपाल संतोष गंगवार से की भेंट
किताडीह–बागबेड़ा रिंग रोड से आवागमन होगा सुगम
बैठक में कोवाली–डुमरिया मुख्य सड़क और जादूगोड़ा–गोविंदपुर मार्ग की समीक्षा भी की गई। कोवाली–डुमरिया सड़क पर कई लोगों को मुआवजा नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य रुका हुआ था। विधायक संजीव सरदार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रैयतों को जल्द मुआवजा प्रदान किया जाए ताकि निर्माण कार्य समय पर पूरा हो। जादूगोड़ा–गोविंदपुर मार्ग के तिलामाड़ा–कुलियाना घाट–खाड़िया कॉलोनी तक सड़क निर्माण और स्वर्णरेखा नदी पर नए पुल की स्वीकृति सहित अन्य चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राज्यपाल संतोष गंगवार ने बाल मेला में बच्चों के भविष्य और सशक्तिकरण पर जताई चिंता
कोवाली–डुमरिया सड़क निर्माण में मुआवजा जल्द सुनिश्चित करें
बैठक में हाता–टाटा आरसीडी मुख्य पथ पर हाई टेंशन बिजली तार के लिए सड़क के बिल्कुल किनारे लगाए गए पोलों को हटाने का भी निर्देश विधायक ने दिया। उन्होंने कहा कि सड़क से 5 से 10 मीटर की दूरी पर पोल लगाए जाएँ ताकि दुर्घटना का खतरा न रहे। इस कदम से सड़क सुरक्षा सुनिश्चित होगी और आम जनता के लिए जोखिम कम होगा। इसके अलावा, पोटका विधानसभा क्षेत्र में सड़क परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर योजना समय पर पूरी होने पर जोर दिया गया।
इसे भी पढ़ें : Patamda : डालसा के प्रयास से कंकादासा गांव के 17 बच्चों को मिला जन्म प्रमाण पत्र
सड़क किनारे बिजली पोलों को हटाने का निर्देश, सुरक्षा सुनिश्चित होगी
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि पोटका विधानसभा क्षेत्र में सड़क विकास को प्राथमिकता दी जाएगी और सभी पंचायतों को बेहतर एवं सुरक्षित सड़क से जोड़ना प्राथमिक उद्देश्य है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि अधिग्रहण, तकनीकी समस्याओं या प्रशासनिक विलंब को तुरंत दूर किया जाए और जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक में पथ निर्माण विभाग के अधिक्षण अभियंता सह कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय, अभियंता जितेन्द्र कुमार मिश्रा, दिव्यांशु सिंह, चंद्रमौली झा, जियाउल हक सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।