
Chandil : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत तिरुलड़ीह थाना क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा । जिला खनन विभाग और पुलिस के द्वारा किए जाने वाले औचक छापामारी अभियान के दौरान बालू के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करते देखा गया । उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देशानुसार तिरुलडीह थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में अवैध बालू भंडारण व परिवहन को लेकर मिले शिकायत के आलोक में जिला खनन विभाग और तिरुलडीह थाना प्रभारी के नेतृत्व में औचक निरीक्षण किया गया, इस क्रम में तिरुलडीह थाना अंतर्गत चौड़ा पंचायत में अलग-अलग स्थानों और जंगली क्षेत्रों में बालू खनिज के अवैध भंडारण के विरुद्ध करवाई करते हुए टीम ने लगभग 30 हजार घनफीट अवैध बालू भंडारण को जब्त किया ।
अग्रेत्तर करवाई की जा रही है
जिला खनन विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में जमीन मालिक एवं अन्य संलिप्त लोगों पर शिकायतवाद के तहत अग्रेत्तर करवाई की जा रही है. जिला खान निरीक्षक समीर कुमार ओझा ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर जिले के विभिन्न स्थानों में लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि खनिज पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ।
फोटो : जप्त बालू का भंडार।