Rishabh Pant: ऋषभ पंत के अंगूठे में फ्रैक्चर, 6 हफ्ते के लिए टीम से आउट

Spread the love

मैनचेस्टर: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है. स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है. बीसीसीआई के मुताबिक उन्हें कम से कम 6 हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहना होगा.

रिवर्स स्वीप खेलते वक्त लगी गंभीर चोट
भारत की पारी के 68वें ओवर में जब पंत 37 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तब उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज़ क्रिस वोक्स के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की. गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर सीधे दाहिने पैर की उंगली पर जा लगी.
इसके बाद पंत मैदान पर गिर गए और तेज़ दर्द के कारण कराहते नज़र आए. उनके पैर में सूजन आ गई और खून निकलने लगा. वे चल भी नहीं पा रहे थे, इसलिए मेडिकल टीम की सहायता से उन्हें गाड़ी में बैठाकर मैदान से बाहर ले जाया गया.

स्कैन में फ्रैक्चर की पुष्टि, वापसी पर सस्पेंस
बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि स्कैन रिपोर्ट में पंत के अंगूठे में फ्रैक्चर पाया गया है. फिलहाल वह चलने में असमर्थ हैं.
सूत्रों के अनुसार, “मेडिकल टीम यह देख रही है कि क्या वह पेनकिलर लेकर दोबारा बल्लेबाज़ी कर सकते हैं, लेकिन अभी इसकी संभावना बहुत कम है.”

ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया
पंत के बाहर होने के बाद चयन समिति ने 31 जुलाई से शुरू हो रहे अंतिम टेस्ट (ओवल) के लिए ईशान किशन को टीम में शामिल करने का फैसला किया है. किशन अब विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

टीम इंडिया पहले से चोटों से जूझ रही
पंत के अलावा टीम इंडिया पहले ही कई चोटग्रस्त खिलाड़ियों से परेशान है. ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के चलते बाहर हैं. वहीं तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप (जांघ की चोट) और अर्शदीप सिंह (अंगूठे की चोट) भी मैनचेस्टर टेस्ट में नहीं खेल पाए थे.

 

इसे भी पढ़ें :

Nepotism पर Archana Puran Singh- Ajay Devgn की दो टूक, कहा – “स्टारकिड्स ज्यादा प्रोफेशनल”

Spread the love
  • Related Posts

    Gamhariya : 10-11 को कुश्ती में जोर आजमाइश करेंगे सरायकेला-खरसावां जिले के युवा पहलवान

    Spread the love

    Spread the loveप्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों का 4 को भी होगा चयन गम्हरिया : राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सरायकेला-खरसावां कुश्ती संघ के तत्वावधान में…


    Spread the love

    Nagpur : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी, एक व्यक्ति गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the loveनागपुर :  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। इस मामले में…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *