बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के पुरनापानी पंचायत के दांदूडीह गांव के लोग इन दिनों कीचड़ और जल जमाव से जूझ रहे हैं। गांव की मुख्य सड़क पर जगह-जगह गंदा पानी जमा है, जिससे लोगों का आना-जाना बेहद मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। नालों के अभाव में बारिश का पानी सड़क पर ही ठहर जाता है और धीरे-धीरे कीचड़ में बदल जाता है। इससे न केवल आवाजाही प्रभावित हो रही है, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों को रोजमर्रा के कामों के लिए बाहर निकलना भी कठिन हो गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों से नाले निर्माण की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि समस्या सालों से बनी हुई है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए और जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाए, ताकि बारिश के मौसम में लोगों को दुश्वारियों से राहत मिल सके।
इसे भी पढ़ें :
Chaibasa: वन देवी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भजन-कीर्तन से गूंजा परिसर