Ranchi: कुणाल कुमार मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में रोहित इलेवन ने जीती चैंपियनशिप

Spread the love

सिल्ली: सिल्ली ग्राम विकास विद्यालय के मैदान में रविवार को स्व कुणाल कुमार मेमोरियल एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता क्षेत्र के जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी कुणाल कुमार के स्मृति में आयोजित की गई, जिनका आकस्मिक निधन 15 अप्रैल 2022 को हुआ था. प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया, जिसमें नामकोम, खेलगांव रांची, झालदा, तुलीन और लगाम शामिल थे.

फाइनल मैच का रोमांच
फाइनल मैच करमा इलेवन केसरडीह और रोहित इलेवन लगाम के बीच खेला गया. करमा इलेवन ने निर्धारित चार ओवर में 5 विकेट खोकर 45 रन बनाए. इसके जवाब में, रोहित इलेवन ने केवल 2 विकेट खोकर 3.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया और 8 विकेट से प्रतियोगिता का चैंपियन बना.

सम्मान और पुरस्कार
मुख्य अतिथि जयपाल सिंह, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, और पूर्व जिप सदस्य चित्तरंजन महतो ने विजेता टीम को नगद 15 हजार रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. उप विजेता टीम को प्रमुख जितेन्द्र बड़ाईक, मुखिया सीमा कुमारी गोंझु, और रविन्द्र करमाली ने नगद 10 हजार रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. अन्य अतिथियों ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न पुरस्कार दिए.

कुणाल कुमार की याद में श्रद्धांजलि
प्रतियोगिता के दौरान, सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर और लुपुंग मुखिया सीमा कुमारी गोंझु ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. सभी अतिथियों और खिलाड़ियों ने स्व कुणाल कुमार के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

सफल आयोजन में योगदान
प्रतियोगिता का संचालन अम्पायर जीतू चौधरी, प्रकाश मांझी, कुनाल सिंह और विशाल बड़ाइक ने किया, जबकि कमेंट्री का कार्य राजु बड़ाइक, नंद किशोर महतो और वैभव कुमार महतो ने किया. स्कोरर अमित सेन थे. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में बंटु गुप्ता, किशन आश, दिवाकर प्रसाद, ब्रजेश महतो, पिंटु साव और अन्य का सराहनीय योगदान रहा.

इस आयोजन के माध्यम से कुणाल कुमार की याद को जीवित रखा गया और क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का एक और अवसर प्रदान किया गया.

इसे भी पढ़ें: Ranchi: राष्ट्रीय पुस्तक मेले में हरिवंश की पत्रकारिता पर संवाद, झारखण्ड पर केंद्रित यह पुस्तकें भी हैं उपलब्ध 


Spread the love

Related Posts

Gamhariya : 10-11 को कुश्ती में जोर आजमाइश करेंगे सरायकेला-खरसावां जिले के युवा पहलवान

Spread the love

Spread the loveप्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों का 4 को भी होगा चयन गम्हरिया : राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सरायकेला-खरसावां कुश्ती संघ के तत्वावधान में…


Spread the love

Deoghar: देवघर में जिला स्तरीय चेस टूर्नामेंट का समापन, 300 खिलाड़ियों ने दिखाया दम

Spread the love

Spread the loveदेवघर:  देवघर के महेशमारा स्थित स्पर्श वाटिका में आयोजित तीन दिवसीय स्वर्गीय वर्धन खवाड़े मेमोरियल जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। इस मौके पर समापन…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *