Tata Steel के कर्मचारी की दुखद मौत, परिवार को 60 वर्षों तक ₹50 हजार मासिक सहायता

Spread the love

जमशेदपुर: टाटा स्टील के जमशेदपुर स्थित प्लांट में सोमवार रात एक दुखद घटना घटित हुई, जिसमें हॉट स्ट्रिप मिल (एचएसएम) विभाग में कार्यरत ठेका कर्मी विजय कुमार पाणिग्रही (उम्र 50 वर्ष) ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा बैठे. इस घटना के बाद, मंगलवार को पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए, जमशेदपुर पूर्वी विधायक पूर्णिमा साहू की पहल पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव ने कंपनी प्रबंधन और पाणिग्रही परिवार के बीच मुआवजा संबंधी समझौता करवाया.

मुआवजे की राशि और आर्थिक सुरक्षा

इस समझौते में ठेका कंपनी द्वारा विजय पाणिग्रही के परिवार को प्राथमिक राहत के रूप में ₹5 लाख की राशि तत्काल आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में स्थानांतरित की गई. इसके अतिरिक्त, पाणिग्रही के पीएफ, ईएसआईसी और ग्रेच्युटी से संबंधित लगभग ₹10.5 लाख की शीघ्र निकासी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई.
सबसे महत्वपूर्ण, यह तय किया गया कि विजय पाणिग्रही की सेवा आयु 60 वर्ष तक मानी जाएगी और इस अवधि तक उनके आश्रित परिवार को प्रतिमाह ₹50,000 की आर्थिक सहायता ठेका कंपनी द्वारा दी जाएगी, जिससे परिवार की भविष्यवाणी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

गुंजन यादव का संवेदनशील बयान

इस अवसर पर गुंजन यादव ने कहा, “हम खोए हुए जीवन को वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन शोक संतप्त परिजनों को इस कठिन घड़ी में सहारा देने का प्रयास अवश्य कर सकते हैं.” उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि विधायक पूर्णिमा साहू इस कठिन समय में परिजनों के साथ हैं और भविष्य में भी हरसंभव सहयोग देने के लिए सक्रिय रहेंगे.

अन्य मौजूद लोग

इस संवेदनशील मौके पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिथिलेश सिंह यादव, बिरसानगर मंडल के भाजपा अध्यक्ष बबलू गोप, पूर्व मंडल अध्यक्ष बोलटू सरकार, श्रीराम प्रसाद, जगदीश पाणिग्रही, मनबोध दास, मृणाल बनर्जी, वापी परिदा, मिरिंडा नाग समेत अन्य स्थानीय निवासी भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Tata Steel में हादसा, फर्नेस ट्रायल के दौरान हॉट स्ट्रिप मिल में फंसे 52 वर्षीय ठेका कर्मी की मौत


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: नजारत एवं स्थापना शाखा का निरीक्षण कर उपायुक्त ने दिए कड़े निर्देश, कार्य विभाजन व उपस्थिति पर जोर

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने नजारत एवं स्थापना शाखा का औचक निरीक्षण करते हुए प्रशासनिक कार्य प्रणाली की गहन समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण…


Spread the love

West Singhbhum: पोषण पखवाड़ा बना जन आंदोलन, सेविकाओं की स्कूटी रैली और जागरूकता रथ से छेड़ी गई पोषण क्रांति

Spread the love

Spread the loveपश्चिम सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय परिसर से जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने पोषण पखवाड़ा के तहत तीन जागरूकता रथों और सेविकाओं की स्कूटी रैली को हरी झंडी…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *