
दिल्ली : दिल्ली के जैतपुर इलाके में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया, जहां भारी बारिश के बाद एक पुरानी दीवार ढह गई। इस मलबे के नीचे दबकर सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मृतकों में 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मलबे से घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक, यह दीवार एक पुराने मंदिर के पास स्थित थी, जिसके बगल में कबाड़ का काम करने वाले परिवार झुग्गियों में रहते थे। भारी बारिश के चलते दीवार कमजोर होकर ढह गई। फिलहाल मौके पर सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं और झुग्गियों को खाली करा दिया गया है ताकि दोबारा कोई हादसा न हो।
इसे भी पढ़ें : Bihar: दानापुर रेलखंड पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 600 भेड़ों की मौत