पोटका: हाता स्थित श्री साईं मंदिर में रविवार को साईं बाबा के महोत्सव का भव्य और धार्मिक माहौल में शुभारंभ हुआ। सुबह से ही मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं की उपस्थिति से गुलजार रहा। सुबह 7:00 बजे कंकड़ आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद सुबह 8:00 बजे साईं बाबा का अभिषेक बड़े भव्य और श्रद्धापूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। भक्तों ने इस अवसर पर बाबा के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की और प्रसाद ग्रहण किया।
दोपहर 12:00 बजे मध्यान्ह आरती के बाद मंदिर प्रांगण से पालकी यात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर भजन-कीर्तन और भोग वितरण का भी आयोजन किया गया। पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी श्री श्री साईं समिति ने संभाली है।
महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं। भक्त बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं और इस धार्मिक अवसर को अपने लिए पुण्य का अवसर मान रहे हैं।